Pan Card apply Pan card status & download pan Card
हेलो दोस्तों मेरा नाम Ashwani Singh है और मैं एक YouTuber और Blogger हु और मेरी कंपनी JobFriendy का Owner भी हु। आज के दिन हम सब बात करेंगे Pan Card के बारे में जो की सब लोग बनवाना चाहते है लेकिन पैसे ना होने के कारण वो सभी लोग पैन कार्ड बना नहीं पाते लेकिन सबको पता चल जायेगा की आप फ्री में Pancard बना पाएंगे। तो चलिए इस जानकरी को शेयर करते है। How pan card apply & pan card status.
What Pan Card? पैन कार्ड क्या है?
What pan card के बारे में सबसे पहले मैं आपको बता दू कि Pan Card का Fullform है Permanent account number. पैन कार्ड यह १० नंबर का होता है और यह भारत देश की सरकार द्वारा जनता तक पहुंचाया गया है ताकि हर एक सर्विस का जो भी Tax होता है वो बड़े ही आसानी से भारतीय सरकार तक पहुंच सके।
For pan card documents required
आज के दिन जो मैं तरीका बताऊंगा किसी भी प्रकार का Documents देने की जरुरत नहीं है आपके आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड फॉर्म automatic भर जायेगा बस एक शर्त है की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ लिंक और रजिस्टर होना चाइये फिर ही आप पैन कार्ड १००% फ्री में बना पाएंगे।
अगर आप लोग अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को ध्यान देखे और समझे की कैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा, और मैं इस वीडियो ये बतया हु कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जब भी लिंक करवाना होता था।
तब आधार कार्ड सेंटर के बहार घंटो भर लाइन में खड़े रहना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा निचे दिए गए वीडियो से आपको एक appointment मिलेगा यानि की एक समय और तारीख मिलेगा उसी समय आपको आधार सेण्टर जाना होगा और आपको लाइन में खड़े भी नहीं होना पड़ेगा। आपका काम ५ मिनट में हो जायेगा और ऐसे आपका समय बचेगा और आपका २४ घंटे में आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर भी हो जायेगा।
How to Link Mobile Number with Aadhar Card>> Learn More
अगर आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवा लिए है तो आपको अब आसानी हो जायेगा एक नई पैन कार्ड बनाने में और वो भी बिलकुल मुफ्त में तो हुई ना ख़ुशख़बरी तो इस जानकरी को और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना।
Pan card online pan card Apply in Free of Cost
चलिए अब मैं आपको बताता हु कि आप लोग कैसे बिलकुल फ्री में पैन कार्ड नया बना और अप्लाई कर सकते है। दोस्तों नए पैन कार्ड को बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर होना अनिवार्य है तो ऊपर का वीडियो एक बार जरूर देखे और सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक करले जोड़ ले फिर आप पैन कार्ड बनाये जैसा अब बताने जा रहा हूँ। नए पैन कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गए वीडियो को पूरा देखो और अपना एक नए पैन कार्ड बनाये बिलकुल फ्री में।
Physical pan card Apply Kaise Kare (How to Apply physical Pan Card)
अब आपको मैं ये बता हु की अगर आपको e-pan मिला है और आप अब physical pan card चाहिए तो निचे दिए गए वीडियो को पूरा देखो और अपना epan को pan card physical mode मंगाए घर बैठे। सिर्फ ५० रुपये में तो वीडियो पूरा देखे और समझे। the pan card status इस वीडियो में मैंने ये भी बताया हु की आप लोग जब पैन कार्ड मिल जायेगा तो आप कैसे pan card status check कर सकते है मैंने सब कुछ विस्तार से बताया हु ताकि आप लोगो को किसी भी और तरह की समस्या न हो। तो ऊपर दिए गए वीडियो में मैंने सब बताया हूँ।
यह भी पढ़े:-
Aadhar Card Download
List of Documents for Aadhar Card
Pan Card Link to Aadhar
दोस्तों आपको हमारा How pan card apply & pan card status यह आज का जानकरी कैसा लगा निचे कमेंट करके जरूर बताये, इस जानकरी को अपने सभी दोस्तों को जरुर भेजे ताकि आपके कारन उनका मदत हो जाये।