List of Documents for Aadhar Card

List of Documents for Aadhar Card

List of Documents for Aadhar Card अगर आप अपने घर में किसी का नया आधार कार्ड बनवा रहे हैं तो आज के दिन में आपको बताऊंगा कि किस किस प्रकार का डॉक्यूमेंट जाने की सबूत दे सकते हैं अपने जन्म तारीख का या आप जहां पर रहते हैं वहां का या और बहुत सारे डॉक्यूमेंट जो आपको नया आधार कार्ड बनाते टाइम पर समय पर देना पड़ता है तो नीचे दिए गए पूरा का पूरा आप अच्छे समझना |

aadhar, aadhar card, new aadhar card, get new aadhar, list of documents for aadhar card, #Aadhar #earnlearnduniya #iLdarnTech

आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है वह आप जाकर के डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं नए आधार कार्ड जिसका बनवा रहे हैं उसके लिए तो जो भी आपके पास डॉक्यूमेंट है वह नीचे ध्यान से देख लीजिए उस में से कोई भी दो से तीन डॉक्यूमेंट आपको देना पड़ सकता है वहां आधार एनरोलमेंट सेंटर पर तो इस जानकारी को आप ध्यान से और पूरा पढ़ना | Documents required for aadhaar card for child. ( डॉक्यूमेंट क्या है )

Watch Below Video

आधार कार्ड 2020 में कैसे बनाये? How to Apply New Aadhaar Card #Aadhar #iLearnTech

Visit Website

{ Visit Below to Know Which Documents Need you When New Aadhar Card Enerollments }.

पहचान दस्तावेजों का प्रमाण नाम और फोटो युक्त (Rundown OF ACCEPTABLE SUPPORTING DOCUMENTS FOR VERIFICATION)

1} नाम और फोटो युक्त पहचान अभिलेखागार का प्रमाण ( Proof of Identity archives containing Name and Photo )

1.पासपोर्ट

2. पैन कार्ड

3. राशन / पीडीएस फोटो कार्ड

4. मतदाता पहचान पत्र

5. ड्राइविंग लाइसेंस

6. सरकारी फोटो आईडी कार्ड / पीएसयू द्वारा जारी सेवा फोटो पहचान पत्र।

7. नरेगा जॉब कार्ड

8. मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो आईडी।

9. शस्त्र लाइसेंस

10. फोटो बैंक एटीएम कार्ड

11. फोटो क्रेडिट कार्ड

12. पेंशनभोगी फोटो कार्ड

13. स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

14. किसान फोटो पासबुक

15.CGHS / ईसीएचएस फोटो कार्ड

2} उम्मीदवार का नाम और होफ का नाम (परिवार का मुखिया) युक्त अभिलेखागार { Proof of Relationship archives containing Name of candidate and Name of HoF (Head of Family) }

1. पीडीएस कार्ड
2. मनरेगा जॉब कार्ड
3. सीजीएचएस / राज्य सरकार / ईसीएचएस / ईएसआईसी मेडिकल कार्ड
4. पेंशन कार्ड
5. आर्मी कैंटीन कार्ड
6. पासपोर्ट
7. जन्म, नगर निगम के रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
निगम और अन्य अधिसूचित स्थानीय सरकारी निकाय
जैसे तालुक, तहसील आदि |

3} नाम और DOB युक्त जन्म रिकॉर्ड की तारीख ( Date of Birth records containing Name and DOB )

1. जन्म प्रमाण पत्र
2. एसएसएलसी बुक / प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट
4. पैन कार्ड
5. किसी भी सरकारी बोर्ड द्वारा जारी की गई मार्कशीट या
विश्वविद्यालय 10th or 12th Board Result.

4} नाम और पते वाले पते के रिकॉर्ड के साक्ष्य ( Proof of Address Evidence of Address records containing Name and Address )

1. पासपोर्ट
2. बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
3. पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक
4. राशन कार्ड
5. वोटर आई.डी.
6. ड्राइविंग लाइसेंस
7. सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र PSU द्वारा जारी किया गया
8. बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
9. जल विधेयक (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
10. टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
11. संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं) एनआरईजीएस जॉब कार्ड
12. शस्त्र लाइसेंस
13. पेंशनर कार्ड
14. स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
15. किसान पासबुक

There are Many more Documents List going into the details which are given on the official website of the government. View PDF

ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट में से आपके पास जो कुछ भी डॉक्यूमेंट है उसमें से आप कम से कम दो से तीन डॉक्यूमेंट आप लेकर के जाना नया आधार कार्ड बनवा दे समय अगर आप सिर्फ अपडेट करवाना चाहते हैं तो कोई भी एक या दो डॉक्यूमेंट ले कर के ही जाए साथ में और आपका काम हो जाएगा तुरंत ही |

यह भी पढ़े:-

आपको हमारा आज का यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ में व्हाट्सएप के जरिए जरुर शेयर करें या फेसबुक के जरिए ताकि दूसरों की हेल्प ज्यादा हो सके |

This Post Has 2 Comments

  1. GORAKH GAVALI

    GORAKH GAVALI

  2. Sachdev yadav

    Nic

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.