21 Ways to Earn Money Online for Students

Work at home jobs दोस्तों मैं आपको ऐसे आज 21 Ways to Earn Money Online for Students जो की पढ़ के मजे आ जायेगा और उम्मीद करता हु कि आप बहुत सारा पैसे कमा पाएंगे घर बैठे अपने मोबाइल से, आज मैं आपको बाटूंगा पैसे कमाने के बहुत अच्छे तरीके जो की जल्दी कोई नहीं बता है आज के समय में लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि पैसे कैसे कमाए और बताऊंगा आपको आपके लिए work from home jobs near me.

दोस्तों मेरा नाम है Ashwani Singh है और मैं Maharashtra का रहने वाला हु। मेरे साथियो मैं एक YouTuber और एक Blogger भी हूँ। लोगो तक अच्छी अच्छी जानकारी पहुँचाना मेरा काम है और मेरा फर्ज भी मैं चाहता हूँ मेरे साथ साथ आप सब भी खूब पैसे कमाओ घर बैठे मोबाइल से लैपटॉप से ऑनलाइन तो आज के दिन इस जानकरी को पूरा पढ़े। तो चलिए अब हम सब मिलकर शुरू करते है पढ़ना क्या अब आप तैयार है पढ़ने के लिए तो चलिए शुरू करे how to earn money online in hindi.

Earn money online without investment for students, earn money online in india for students

मैं अब आपको एक एक करके २१ तारीखे बाटूंगा जिससे आप पैसे कमाने वाले हो घर बैठे ऑनलाइन। online jobs from home for students २१ तरीके पढ़ना लेकिन इन में से कोई २ या ३ काम को पकड़ना सब पढ़ने के बाद और अच्छे से समझना और तय करना कि कौनसा काम आपके लिए बढ़िया रहेगा। चलिए सब अब 21 Ways to Earn Money Online for Students के लिए ध्यान से पढ़ना और कमाना।

21 Ways to Earn Money Online for Students,Work at home jobs,work from home jobs near me,how to earn money online in hindi,

1- Freelancer

How to be a Freelancer? Freelancer meaning in hindi?
फ्रीलांसिंग में आप को बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन काम मिल जायेगा जिससे आप घर बैठे अपने मन पसंद की जॉब को करके पैसे कमा सकते है ऑनलाइन जैसे की what are freelancer jobs? freelance writing jobs सब काम करके किसी कंपनी को अपने लिए पॉवरपॉइंट बनवाना है online jobs, freelancer data entry jobs from home, ऑनलाइन मार्केटिंग करवाना है, कंटेंट लिखवाना है, मोबाइल अप्प बनाकर के, वेबसाइट को डिज़ाइन करके, किसी भी कंपनी का लोगो को डिज़ाइन करके या और भी जो काम होते है जिस चीज में आपको रूचि है वो सब प्रकार का काम मिलता है और आप अपने मन का काम करके, और हाँ आप मन चाहा दाम/पैसा भी वसूल यानि के अपने काम के बदले ले सकते हो freelancer work from home jobs.

5 biggest websites for freelancer site:-
1. Fiverr
2. Toptal
3. Upwork
4. Freelancer
5. PeoplePerHour

Freelancer in hindi लॉकडाउन के बाद काम बहुत सारा मिलेगा आपको आप सोचिये कि किस प्रकार का काम करना है या करना चाइये ऑनलाइन। दुसरो का काम करो घर बैठे और कमाओ ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए ऑनलाइन मन पसंद काम का मन चाहा दाम लो ऊपर की जानकारी को जरुरु पढ़े, और काम करो घर बैठे और छापों पैसे।

2- Virtual Assistant Jobs

अब ऐसी बहुत सारी कंपनियां है ऐसी जो ऑनलाइन personal assistant jobs virtual assistant websites पर जाकर के जॉब पोस्ट करती है जैसे की Analyser, Manager, Job assistance या अन्य प्रकार की जो जॉब होती है वे सब लोग इस प्रकार का और भी दूसरे जॉब को पोस्ट करती है virtual assistant jobs in india.

तब आप इसी चीज का फायदा उठा सकते है यानि कि आप लोग उन सभी कम्पनीओ में अप्लाई कर सकते है और आप को कही पर जाकर के काम करने की जरुरत नहीं है आप को घर बैठे ऑनलाइन करना है और मैं आपको वो सब वेबसाइट बताऊंगा जहा पर इस प्रकार की कम्पनिया आप लोगो के लिए घर बैठे जॉब देती है तो अब मैं आपको टॉप ५ वेबसाइट नाम बताऊंगा जोकि virtual jobs india, jobs in america for indian freshers के लिए होगी।

  1. Hubstaff
  2. GetFriday
  3. Brickwork India
  4. Ossisto
  5. WERVAS

Virtual Assistant Jobs कोई भी कंपनी अब आपको काम दे सकती है और आपको घर बैठे ऑनलाइन या फ़ोन पर काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है। आप लोग अपने काम को पहचानिए और उन सभी कंपनियों में अपना नाम दिए जी रजिस्टर कीजिये और पाइये घर बैठे जॉब 21 Ways to Earn Money Online for Students.

3- Online Tuitions Jobs

Home tuition jobs आज सिर्फ भारत में ४० करोड़ स्टूडेंट है जो स्कूल जाते है तो सोचिये कि अगर आप ऑनलाइन एक टूशन क्लास चालू कर लेते है तो आप आज कहा पर है और कल कहाँ तक पहुंच सकते है। Tuition jobs near me, tuition centre near me, tuition classes near me आप हमेशा एक चीज़ ध्यान रखिये और खुद के शक्ति को पहचानिये की आप किस विषय को पढ़ा सकते है किस्मे आपकी रूचि है सिर्फ उस गोआल को ऑनलाइन पढ़ाये और फिर देखिये आप निकलेंगे अकेले लेकिन आपके पीछे पीछे एक कारवाँ बनता जायेगा। तो सोचिये मत शुरू करिये आज और इसी समय मैं उन सभी वेबसाइटओ के बारे में बताता हूँ।

  1. Revolution Prep
  2. Skooli
  3. TutorEye
  4. TutorMe
  5. Varsity Tutors

ऊपर ५ बड़ी वेबसाइट के बारे में बताया हु जाइये देखे और अपना अकाउंट बना करके आज ही शुरू करे ONLINE TUITIONS Jobs घर बैठे। कहीं पर बाहर आना जाना नहीं घर बैठे कमाए पैसे ऑनलाइन। Online Tutoring Jobs, 21 Ways to Earn Money Online for Students.

4- Video Influencer Jobs

Video influencer marketing आज के समय में कोई पढ़ना नहीं देख के सीखना चाहते है और सही भी है देखी हुई चीजे बहुत दिन तक याद रहता है जबकि लिखी हुई चीजे कुछ समय में ही भूल जाते है। इसलिए आप भी Video Influencer meaning in hindi बनिए क्योकि आज के समय सब वीडियो देखकर सीखना चाहते है। तो आज ही शुरू करिये अपना काम घर बैठे वीडियो इन्फ्लुएंसर बन कर के तो शुरू करो सोचो मत नहीं तो आप वही रह जायेंगे बाकि सब आगे निकल जायेंगे।

अब मैं आपको ५ से बड़ी वेबसाइट बताऊंगा जिससे आप लोग घर बैठे Video Influencer बन जायेगे और आप घर बैठे ऑनलाइन वीडियो बनाकर दुसरो का मदत कर सकते है और साथ ही में आपको उसके बदले उस Website से पैसे मिल जायेंगे कि एक अच्छी बात हैं, 21 Ways to Earn Money Online for Students.

  1. YouTube
  2. Vimeo
  3. Twitch
  4. DTube
  5. Instagram

अब मैं आपको जो बड़ी बड़ी ऊपर ५ वेबसाइट बताया हु उन सबको देखो और आज इसी समय अकाउंट बनाओ और खूब पैसे कमाओ घर बैठे एक Video Influencer बनकर के टाइम ज्यादा ना गवाए आज ही शुरू करे आ गयी है आप सबके लिए शुभ घडी तो बैठे क्यों हो खली चलो करो शुरू, और इन सबसे मिलता जुलता सवाल है आपके मन में तो निचे कमेंट करके जरुरु पूछे।

5- Blogging

Blogging kya hai और blogging meaning in hindi अब बहुत सारे लोगो को अपना चेहरा दिखाना पसंद नहीं होता है जैसे कि video influencer करते है तो उन सब के लिए बिना चेहरा दिखाए वो सभी दोस्त ब्लॉग्गिंग कर सकते है अब बहुत लोगो के दिमाग में होगा की Blogging क्या होती है। तो सुनो जैसा कि ये जो जानकरी आप पढ़ रहे है इस master blogging वेबसाइट पर तो इस प्रकार की जानकारी को दुसरो तक पहुंचना जैसा कि मेरा जानकारी आप तक वैसे ही आप लोग अपनी जानकारी दुसरो तक पहुंचने को ही ब्लॉग्गिंग कहते है।

Online blogging jobs अब आप ये सोच रहे है कि कैसे शुरू करे तो आपको उसके लिए आपको अपने आप से पूछना होगा कि किस चीज में आपको बहुत ज्यादा मजा आता है उस चीज को उस जानकारी को लिख कर दुसरो तक पहुंचाने को ही ब्लॉग्गिंग कहते है तो इस चीज़ को अपने अंदर से ढूंढिए और देखे की आपको क्या पसंद है वो सब चीज लोगो को बताये जैसे की मैं आपको अभी इस समय website earning 21 Ways to Earn Money Online for Students तरीके बता रहा हु उन सभी विद्यार्थियों को या अन्य लोगो को वैसे ही आप दुसरो को अपना जानकरी बताये और लोगो को मदत करे। इसके बदले आपको पैसे मिलते है। पैसे आपको एडवरटाइजिंग कम्पनिया देंगी जैसे कि Google Adsense, Media.net, PropellerAds, Adversal, InfoLinks, ये सब वेबसाइट है जो की आपको पैसे देने का काम करती है।

Blogging websites, blogging platforms, top blogging sites:-
1. Earn Learn Duniya
2. Latest SmartPhones

यह भी पढ़े:- Top 5 Best Web Hosting Sites

जैसे की मैंने आपको ऊपर ये दो ब्लॉग के बारे में बताया हु ऐसे ही आप इसी प्रकार का अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है और ऐसे ब्लॉग को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है, ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको एक Domain और Hosting की आवश्यकता होती है। क्या आप शुरू करना चाहते है अगर हां तो निचे कमेंट करके जरूर बताये।

6- Internship

Intarnaship meaning in hindi दूसरी कंपनी के साथ मिलकर काम सीखना और साथ में काम भी करना इसे ही Intarnaship कहते है, काम पूरा होने के बाद आपको कंपनी के तरफ से एक internship certificate दिया जाता है। बहुत बढ़िया तरीका है आज के समय में इंटर्नशिप आज के समय में हर एक चीज़ में हो रहा है जैसेकि किसी भी प्रकार की कंपनी में या किसी movie, accountent, या किसी भी अन्य प्रकार की इंटर्नशिप कर सकते हो जैसेकि मैंने निचे की तरफ कुछ ऑनलाइन इंटरशिप की वेबसाइट का लिंक निचे दिया है उसे देखे और अपना अकाउंट बनाये और घर बैठे काम शुरू कर पैसे कमाना चालू कर दे देर नहीं जल्दी करो।

  1. Internshala
  2. Shala darpan internship
  3. Glassdoor
  4. Hello Intern
  5. Oysterconnect.Com
  6. Letsintern

7- Affiliate Marketing

Affiliate marketing jobs fro home पैसे कमाना आज के समय में बहुत बहुत आसान है और पैसे कमाने के लिए किसी में मेहनत कम और किसी में मेहनत ज्यादा है लेकिन पैसे कमाना है तो आज के समय में मेहनत तो करना ही होगा। मैं भी Amazon Affiliate Marketing करता हु New Product View पर जाये और देखे Work from home without investment.

Top 5 Affiliate Marketing website, affiliate marketing sites list in india:-

  1. Amazon Associates
  2. Flipkart Affiliate, affiliate marketing flipkart
  3. Reseller Club
  4. vCommission
  5. DGM India

यह भी पढ़े:- How to Earn Money from Amazon Affiliate Make Money Online.

अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो नीच दिए गए वेबसाइट को देखिये और अपना अकाउंट बनाइये और उसमे उनके चीज़ो को दुसरो के साथ शेयर करो जो उन चीजों को खरीदना चाहते है और जब वे सब वो सामान या चीज खरीद लेते है तब आपको उनके खरीदने के बाद आपको उस वस्तु के बदले खूब पैसे कमा सकते है।

8- Google Adwords

Google Adwords jobs का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है अगर आप को पता है की advertising के जरिये सामान को या किसी वस्तु को या कोई चीज़ को कैसे सही कस्टमर तक पहुचाये, तब आप किसी भी कंपनी से काम ले सकते हो ये बोल के की आपका सामान सही कस्टमर तक पंहुचा दूंगा online digitally तो ये काम करके आप खूब पैसा कमा सकते है घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल और लैपटॉप के जरिये। Google adwords logo, google adwords jobs for freshers, google adwords specialist.

9- Facebook Business Expert Jobs

फेसबुक में आप बहुत सारे काम कर सकते है खुद के व्यवसाय को बढ़ने के लिए या दुसरो के व्यवसाय को आगे बढ़ा के या काम करके पैसे कमा सकते है घर बैठे जैसा की मैंने आपको Google Ads के बारे में बताया था वैसे ही आप फेसबुक पर दुसरो का facebook ads manager दे सकते है sales, किसी कंपनी का facebook business page, facebook business chat, Facebook Leads, Facebook Marketing, facebook business manager बनके करके पैसे कमा सकते है। यह भी पढ़े:- Facebook se Paise Kaise Kamaye 2 Way.

10- Video Marketer

मैं आपको आसानी से बताता हु की Video Marketing Video क्या होता है, तो दोस्तों आपने यूट्यूब पर देखा होगा की कैसे कुछ यूटुबेरस को कंपनी सामान भेजती है और बोलती है कि लोगो को हमारे बताओ और जिन्हे खरीदना है तो उन्हें हमारे बारे में बताओ हमारा और ख़रीदवाओ और आप को इसके बदले इतना पैसा देंगे। आपको पता है क्या मैं भी एक यूटूबेर हु iLearnTech यहाँ जाये और देखे मेरे चैनल को और सब्सक्राइब कर लो आज इसी समय। Video marketing blaster pro, 

  1. YouTube
  2. HubSpot
  3. Video Brewery
  4. Storyme
  5. Wideo

ऊपर जो मैंने ५ बड़ी वेबसाइट के बारे में बताया है उसे देखे आकउंट बनाये और आज से ही आप भी वीडियो मार्केटर बन जाइये और खूब पैसे कमाइए घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से लैपटॉप से, 21 Ways to Earn Money Online for Students.

11- Translation Services

अब आप जानिए की Translation Services क्या होता है और आप पैसे कैसे कमा सकते है ये काम करके और इसमें करना क्या होता है आइये अब सब जानते है तो आप ध्यान से पढ़ना क्या पता कौन किस चीज़ में आगे निकल जाये और अच्छा कर जाये और महीने का कम से कम ३०,००० रुपये महीना कमाना शुरू करदे। आज के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो कि बहुत सी कम्पनीओ के पास समय ही नहीं है कि कुछ लिख सके तो वो सब कंपनी दुसरो से अपना काम करवानी चाहती है तो ये जो काम है Certified Translation Services का इसमें आप दूसरी भाषाओ में लिख कर उस कंपनी को देना होगा। जैसेकि:- इंग्लिश बुक को हिंदी में लिख कर देना होगा ऐसे और इस प्रकार का काम कर के देना होगा।

अब आपको मैं ५ बड़ी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहा पर Translation Services Online दे रही है सभी वेबसाइट को विजिट करे जो अच्छा लगे आपको उसपर काम करना शुरू कर देना आज से ही:-

  1. Google Translate
  2. Translatedict
  3. MyMemory Translation
  4. PROMT Online Translator
  5. Bing Translator

इंग्लिश, हिंदी, मराठी, या अन्य भाषाओं में बदल के अपनी जिंदगी बदल सकते है, किसी को बुक को इंग्लिश से हिंदी में करवाना है या किसी को कटेंट लिखवाना है किसी दूसरी भाषा में या अन्य और काम करके आप पैसा कमा सकते है। अगर आप ऑनलाइन ढूंढेंगे तो बहुत सी कंपनी है जो इस प्रकार का काम दे रही है और आप घर बैठे कर सकते है।अगर आपको घर बैठे जॉब चाहिए इस प्रकार का काम के लिए तो जिनि भी Freelancing की वेबसाइट है उस पर जाओ और देखो अपना अकाउंट बनाओ और जॉब सर्च करो जैसा जिस भाषा में आप बहुत अच्छे है।

12- Network Marketing (What is network marketing in hindi?)

Network Marketing in India अगर आपका रूचि अगर इन सब चीजों में है जो कि Business, Finance, Money और Products तो इन सब चीजों से मिलता जुलता कंपनी में अपने लिए काम ढूंढ सकते हो और इसमे आपका ही फायदा होगा इससे आपको किसी से भी कैसे बात करना चाहिए, कैसे लोगो से अपना काम मनवाये आसानी से, कंपनी और ग्राहक से कैसे और अच्छी दोस्ती बनायीं जाती है ताकि हमेशा का ग्राहक बना रहे, सामान कैसे बनता है और सामान को लें दें कैसे किया किया जाता है ये साडी चीजे सिखने को मिलती है।

Network marketing images नेटवर्क मार्केटिंग की कंपनी लोगो को जीवन जीना कैसे है, जीवन में खुल के कैसे जीना है, और बहुत से लोगो को अरबो पति भी बनता है और Network Marketing jobs सपनो को पूरा कैसे करना है हर एक चीज सिखाता है। लेकिन कोई भी कंपनी के अंदर काम करने से पहले उस कंपनी को अच्छे से जाने पहचाने और जिस Network Marketing Company में काम करना चाहते है उसका कोई Goal/Future होना चाहिए।

13- Reseller

Reseller meaning & Reaseller kya hai? अगर आप अपना सामान घर बैठे सोच रहे है बेचने का तो ये चीज़ बहुत मुश्किल है लेकिन आप वही मुश्किल चीज़ को आसान करना चाहते है तो सुनो कोई भी समान जो आप बेचना चाहते है उसे आप Online बेच सकते है घर बैठे। होलसेल में कहां से सामान लीजिए और उसे आप खुद बेचिये ऑनलाइन जैसे की यहाँ पर सब बेचते है अपना समान Amazon, Flipkart, Myntra, reseller hosting या अन्य वेबसाइट है इसके अलावा भी तो आप यहाँ पर आप अपना समान बेच सकते है घर बैठे और पैसे भी कमा सकते है मन चाहा दाम लेके।

घर बैठे आज कल सब अपना सामान बेच रहे है और आज के समय में e-commerce का रास्ता अपना रहे है यानि की ऑनलाइन का रास्ता आसानी भी और पैसा भी ज्यादा। आज के समय में बहुत से लोग दुकानों पर खरीदारी करना काम कर दिया है सब आज के समय में हर चीज ऑनलाइन आर्डर करते है ऑनलाइन घर पर सामान मंगाते है। शायद आपने भी मांग्या होगा है ना तो सोचो मत आज से ही शुरू करो ऑनलाइन बेचना घर बैठे। यह ऑनलाइन का बिज़नेस २०३० तक ५०० अरब का यह एक बिज़नेस होने वाला है।

14- App Development (Application Development)

Android app development २०१९ में २००० करोड़ अप्प्स डाउनलोड किया गया था दुनिया भर में तो आगे २०३० तक सोचिये की क्या होगा। आज के समय में हर एक इंसान यही सोचता है कि वो अपने काम का अपने बिज़नेस का एक अप्प कैसे बनाये और बनवाने के बाद वो सब लोग प्लेस्टोरे पर दाल देते है बहुत सी अप्प कुछ इस प्रकार की होती है जैसेकि Earning Apps, Ecommerce, Learning, Teaching, or Entertainment, News और Games इत्यादि, यह भी पढ़े:- Money91 kya hai or Money91 se Paise Kaise Kamaye.

Top 3 Free mobile app development company, mobile app development company India:-
1. Appsgeyser
2. Thunkable

mobile app development tutorial अगर आपको अप्प बनाने आता है तो Online Freelancing की वेबसाइट में अकाउंट बनाइये और जिनको अप्प बनवाना है उनसे काम ले घर बैठे और उन सबको App बना कर दो और मनचाहे पैसे लो अपने काम के बदले। अगर आप को Coding नहीं आता है तो सबसे पहले आप सिख सकते हो। कहि से भी ऑनलाइन या coding की क्लास लगा के जब आप सिख जाते है तब ये काम शुरू करे ऑनलाइन घर बैठे। अगर आपको अच्छा खासा बहुत दिमाग है Application Coding के बारे में तो आप अपना कुछ लोगो के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो और फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिये काम लेके आप अपने टीम से करवा के दे सकते है जितना ज्यादा काम उतना ज्यादा पैसा लो घर बैठे करो और कमाओ।

15- Web Development

Application Development के बाद उसी प्रकार का ये काम फर्क सिर्फ इतना की उसमे मोबाइल का अप्प बनाना है और इसमें वेबसाइट को बनाना है और आप ऑनलाइन अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तो दूसरो को ये सर्विस दे यानि की उन लोगो की वेबसाइट बनाओ उनके हिसाब से और कमाओ महीने का लाखो रुपये सिर्फ Web Development से। Web Development Business तेज़ी से बढ़ाये और शुरू करे धीरे धीरे और लोगो को काम पर भी रखे और साथ में अप्प डेवेलपमेंट का काम भी इसी में शुरू करदे ताकि काम भी बढे और पैसा भी आपका बढे।

How much website development cost in india?

आज भारत में सभी लोगों का काम ऑनलाइन हो रहा है इसलिए अब सब अपने बिज़नेस और व्यापर को बढ़ाने के लिए वेबसाइट बनवा रहे है तो वो काम आप शुरू कर दीजिये एक काम का छोटे से काम का भारत में ३५०० रुपये से भी ज्यादा लिया जा रहा है तो सोचिये कि कितना ज्यादा प्रॉफिट है इस व्यवसाय में घर बैठे, तो आज आप आज से ही शुरू करे बनाना या सीखना। website development proposal भी बहुत आएंगे अगर आपने एक बार शुरू कर दिया तो देर मत करो। 

अपने साथ और ४ से ५ लोगो को ले लो और उनके साथ में काम करो घर बैठे और कमाओ महीने के लाखो रुपयेऔर वो भी सिर्फ लोगो का मनचाहे वेबसाइट को बनाकर कर। शुरू में आप अकेले ही काम करे और जब काम ज्यादा मिलने लगे तब आप लोगो को काम पर रखे उनसे काम करवाए वेब डेवलपमेंट में और आगे बढे जिंदगी में। अगर आपको शुरू में काम चाहिए तो फ्रीलांसिंग की वेबसाइट से काम ले फिर और आगे बढे अपने जीवन में ऐसे ही काम करते करते। और ऐसे ही करते करते कारवाँ बनता जायेगा और आप अपने बिज़नेस को और भी तेज़ी से बढ़ता देखेंगे तो आज से ही शुरू करे।

16- Meme Marketing

अगर आपको पता नहीं है की Meme Marketing jobs किसे कहते है तो यहाँ पर पढ़े 👉 Meme Marketing India. आपको पता होगा ये जो बोल रहा हु आपने बहुत सारे फोटो ऐसे देखे होंगे जिसमे किसी फोटो में ऊपर या निचे कंपनी का नाम होता है ब्रांड नाम, और नाम से लोग अनुमान लगा लेते है कि अच्छा ये कंपनी ये बेचती है और बहुत से फोटो पर आपने शायरी लिखा हुआ देखते है सही कहा ना मैंने। जैसे की ऊपर दिए गए लिंक पर जाके देखे होंगे तो समझ में आ गया होगा की Meme Marketing किसे कहते है। और अब अगर आपको सब कुछ जैसा मैंने बताया है वैसा अगर आप को आता है या सिख लेते है तो भी आप आराम से महीने का बहुत बढ़िया पैसा कमा सकते है घर बैठे, meme marketing examples, memes images.

17- Content Writer (How to become a content writer in india?)

Content writer jobs मेरे प्रिय दोस्तों आपको अगर लिखने का शौक है और आपको लिखना बहुत पसंद है आप राइटर बनाना चाहते है तो ये एक बहुत बढ़िया और अच्छा तरीका है और सुनेहरा मौका है पता नहीं कब आपकी किस्मत खुल जाये तो आप अगर इन सब चीजों को लिखना जानते है और आपको इन सब चीजों को करना अच्छा लगता है तो सुनो आप सब आप दुसरो के लिए लिखना शुरू कर दे। बहुत सारे ब्लॉगर को कंटेंट writers की जरुरत पड़ती है क्योकि उनके पास समय नहीं होता है और वो सब ये चाहते है कि उनके लिए कोई लिखने वाला मिल जाये तो वो काम आप कर सकते है घर बैठे और अपने मनचाहा दाम भी ले सकते है घर बैठे।

Content writer meaning सिर्फ और सिर्फ बालों को इन सब चीजों की जरुरत नहीं होती है मतलब की सिर्फ Blogger को ही content Writer की जरुरत नहीं होती है बल्कि एक marketer, Advertising Company और बहुत से Website के लिए भी content writers की जरुरत होती है। तो ज्यादा सोचो मत शुरू कर दो लेकिन रुको रुको बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे की काम कौन देगा ये लिखने का सही कहा न मैंने तो आज ही Freelancing की वेबसाइट को देखे अकॉउंट बनाये और काम ले वहा से और शुरू कर दे पैसा कमाना। लोग पूछते है कि content writer salary यानि ये काम करके पैसे कैसे कमाए और कितना मिलता है तो ये आप को तय करना होगा की आप ५०० शब्द लिखने का कितना पैसा लोगे ये आप खुद तय करोगे, बस इतना ध्यान रखना की जो आप लिख रहे हो वो आपके खुद के शब्द होने चाहिए न की किसी और का लिखा हुआ, खुद लिखो खुद कमाओ।

18- Copywriting jobs

Copywriting meaning बहुत सी आज के समय में ऐसी कंपनी है जो सिर्फ copywiting लिखती है और बहुत लोगो को पता है कि बहुत सारे जीमेल में मेल आता होगा किसी किसी में बहुत सारा लोगो को लिखा हुआ दिखता है वही कॉपी राइटिंग कहलता है यानि की लोगो को क्या चाहिए उनकी भावनावों के साथ जुडी होती है तो उस प्रकार के काम को Copy Writing ही कहते है।

What is Copy Writing & copywriter jobs?
21 Ways to Earn Money Online for Students ऐसे शब्द इस्तेमाल करे जो की बहुत बड़ी बात कुछ लाइन में या कुछ शब्दो में ख़त्म हो जाये और सब समझ भी जाये इसे ही Copy Writing कहते है। Copywriting example:- Click here. कम शब्दों वाला कंटेंट लिखो और आज से ही काम लो Copy Writing Online Freelancing Website के जरिये और पैसे कमाना शुरू करे आज ही और इसी समय।

19- Graphic Designer Job

How to become a graphic designer:- अगर आप ऑनलाइन Logo Design, logo design images, Graphic Design, graphic designer jobs, behance, design, design background,  इन दोनों में से आपको कोई भी एक चीज़ आता है या किसी और भी प्रकार का designing जॉब्स है जिसे किया जाता है उसे आप ऑनलाइन करके आप पैसे कमा सकते है घर बैठे वैसे भी इस प्रकार के काम के लिए कोई कंपनी लोगो को काम पर नहीं रखती है एक दो बार Design करना रहता है सिर्फ इसलिए हर कंपनी कोई भी डिज़ाइन का काम दुसरो से फ्रीलांसिंग के जरिये करवा लेती है घर बैठे डिज़ाइनर काम करके दे देते है और मनचाहा पैसा भी लेते है वैसा काम करने के लिए। Ex. See Images more about Designer.

20- Wholesaler Work (wholesale business)

Wholesale bazaar घर बैठे आप ये online wholesale or wholesaler का काम ले सकते हो और आप घर बैठे लोगो तक किसी भी प्रकार का सामान पहुंचा सकते हो सही कहा ना मैंने आज कल बहुत से लोग यही काम कर रहे है साम को किसी के घर तक नहीं पहुंचना पड़ता है खुद को तो क्या समान उड़ के जायेगा क्या? ऐसा बहुत से लोग सोच रहे होंगे है न तो क्या है कि आज के समय में ऑनलाइन सामान बहुत से लोग खरीदते है उसके लिए एक ऐसा आदमी चाहिए रहता है जिसमे कंपनी किसी भी एक शहर में एक ऐसा आदमी के पास अपना सारा सामान पंहुचा देती है।

जिस व्यक्ति के पास सारा सामान कंपनी अपना भेज रही है की लोगो तक पंहुचा दो अपने city में तो व्यक्ति क्या करता है कि बहुत सारे delivery Boys रख लेता है और वो सब सामान लोगो तक पहुंचते है और आप घर बैठे सिर्फ अपना काम देखते है कि कब कहा कैसे माल को पहुंचना है तो आप भी यही करना है। आप अपने शहर के Wholesale Man बन जाओ आज ही ऑनलाइन और घर बैठे काम शुरू करे, 21 Ways to Earn Money Online for Students.

या ये एक और तरीका है घर बैठे अपना खुद का सामान बेचे ऑनलाइन जब कोई उस सामान को आर्डर करेगा और मंगाएगा तो आप नहीं पहुँचाओगे उस व्यक्ति तक सामान को पहुंचने के लिए आपको Delivery Boy को ऑनलाइन hire करना होगा तो आपका काम और आसान हो जायेगा आपको कहि पर जाना भी नहीं पड़ेगा और आपका सामान लोगो तक पहुँचता भी रहेगा और आप से करते करते आप खूब पैसा कमाने लगेंगे।

21- Social Media Influencer

सोशल मीडिया में आप आज के टाइम के किसी भी एक जहग के बादशाह बन सकते हो एक इन्फ्लुएंसर बन के आप प्रसिद्ध हो सकते हो सोशल मीडिया पर, अगर आप प्रसिद्ध होना चाहते है तो किसी एक अकाउंट को चुनो जैसेकि social media essay, Facebook, Instagram, YouTube, Linkedin, Twitter, Pinterest और इत्यादि। अगर आप इन सब जगहों में से कहि पर प्रसिद्ध होना चाहते है, तो किसी एक पर सबसे ज्यादा ध्यान दीजिये और उस अकाउंट को सिर्फ एक विषय से मिलता जुलता ही रोज के रोज कंटेंट डालो, अपलोड करो,रोज एक ही विषय पर होना चाहिए, आज अलग कल अलग ऐसा नहीं होना चाहिए, या अपने आप को प्रशिद्ध करना चाहते है तो आप उसे भी कर सकते है जिसे Personal Branding कहते है तो देर मत कीजिये आज ही शुरू करे Social media manager jobs.

Social media specialist:- अगर आप चाहते है कि भविष्य में कुछ किया जाये तो आप किसी एक जगह पर अपना पकड़ बना ले आज ही क्योकि आज के समय सब कुछ Online Digital हो रहा है तो अच्छा ये है कि आप भी जमाने के साथ चले तभी दुनिया आपकी कदर करेगी। वरना अगर आप पीछे रहा गए एक बार तो आगे नहीं जा पाएंगे। इसलिए जैसा बोल रहा हु वैसा शुरू करे आज ही कहि समय ना निकल जाये आपके हाथ से तो आज ही शुरू करे, और जितने भी तरीके मैंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में बताया हु वो सब पर आप एक बार सोचो सबसे पहले की कौन सा सोशल मीडिया अच्छा रहेगा आप के लिए फिर सिर्फ उसी पर काम करो कुछ समय तक अपनी पहचान बनाओ पहले फिर पैसे कमाओ दबाके घर बैठे।

21 Ways to Earn Money Online for Students इस जानकरी को और भी लोगो तक पहुचाये ताकि किसी और का मदत हो सके, मेरा यही उद्द्श्य है और आप भी इसे अपना उद्देश्य बनाये और लोगो तक इस जानकरी को पहुचाये। दोस्तों जो मैंने ऊपर की तरफ मूल्यवान जानकारी दिया है जिसने भी इस सबको पढ़कर के अपने जीवन में उतर लिया समझो की वो अपनी जिंदगी बना लिया। मैंने आपको सब कुछ बहुत आसानी और विस्तार में बताने की कोशिश की है अगर आप अब भी कुछ पूछना चाहते है सवाल तो निचे Comment बॉक्स में जरुरु पूछे मैं आपको और ज्यादा हेल्प करूँगा।

This Post Has 3 Comments

  1. josimuddin

    Wonderful article. It’s very useful. As a home tuition service provider, I really appreciate your post. Thanks for sharing this with us.

  2. Internships Academy

    Good Information, I loved this post, please keep posting..

    Internships Academyis providing Internships & training in Digital marketing, Artificial Intelligence, Machine Learning, C, C++ Programming Languages, Java, IOT, Big Data, Black Chain Technology, Python, Oracle, VLSI, Robotics, EMBEDDED, IOT, AutoCAD, IC Engine… and many more..

    One who are looking for internships please do visit my site.

  3. Sherlyn

    What a stunning article. I have been going through your blog and they are very helpful.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.