Top 5 Best News Channels in India

Top 5 Best News Channels in India

नमस्कार दोस्तों मैं Ashwani Singh आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं पर Www.EarnLearnDuniya.Com में आज के टाइम पर सब लोग न्यूज़ पढ़ते हैं लेकिन पहले के मुकाबले आज के समय डिजिटल जमाने के सबसे ज्यादा न्यूज़ जो है या तो ऑनलाइन या तो टीवी के माध्यम से देखा जा रहा है लेकिन दोस्तों बहुत ही कम लोगों को ही यह सब जानकारी प्राप्त होता है या पता होता है, कि ऐसी Top 5 Best News Channels in India जो कि इंडिया में सबसे ज्यादा बढ़िया और बढ़िया तरीके से न्यूज़ दिखाने वाले और समझाने वाले कुछ ही न्यूज़ की चैनल है |

तो चलिए मैं आपको विस्तार से 5 न्यूज़ चैनल के नाम बताता हूं जिनमें से 2 से 3 न्यूज़ चैनल जो कि मैं खुद देखता हूं | तो जो मैं न्यूज़ चैनल देखता हूं वह भी मैं आपको बताऊंगा और जो सबसे ज्यादा इंडिया में मतलब कि भारत में देखा जाता है News Channel वह भी मैं आपको आज बताऊंगा |

Top 5 Best News Channels in India

दोस्तों न्यूज़ सभी को देखना चाहिए दोस्तों न्यूज़ देखने से हमारा जो ज्ञान है वह बढ़ता है और साथ में देश विदेश में क्या चल रहा है क्या समस्याएं हैं क्या चीज अच्छा हुआ है या क्या चीजें बदल रहे हैं दुनिया के साथ यह सब चीजों की खोज खबर रोज मिलती हैं न्यूज़ चैनल के माध्यम से तो दोस्तों मेरे हिसाब से सभी को न्यूज़ चैनल यानी कि पहले जो आप लोग दूरदर्शन देखते थे आज वही दूरदर्शन को ही हम लोग आसान भाषा में यानि की इंग्लिश में न्यूज़ बोलते हैं |

न्यूज़ का फुल फॉर्म है नॉर्थ ईस्ट वेस्ट साउथ इसका मतलब यह है कि चारों दिशाओं से जो खोज खबर आती हैं जो कि हम लोग को घर बैठे उन सब चीजों के बारे में मालूम पड़ता रहता है इसलिए न्यूज़ नाम रखा गया ताकि चारों दिशाओं से जो भी खबर है वह हम लोगों के एक जगह पर घर बैठे मिल सके |

अब 5 न्यूज़ चैनल के समाचार चैनल के नाम जानते हैं जो कि बहुत ही फेमस है प्रसिद्ध है और सबसे ज्यादा देखे जाने वालों में से यह 5 समाचार चैनल है :-

1} India Tv

इंडिया टीवी भारत का नंबर वन हिंदी समाचार चैनल है जो कि यूपी के नोएडा में बसा हुआ है, न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी 20 मई 2004 में रजत शर्मा और उनकी पत्नी रितु धवन के जरिए इस चैनल का उद्घाटन हुआ था |

समाचार चैनल को अवार्ड भी मिल चुका है उसका नाम ITA AWARD यह अवार्ड सबसे बढ़िया समाचार चैनल होने की वजह से इसको यह इनाम मिला है | रजत शर्मा के द्वारा इस समाचार चैनल पर हर शनिवार और रविवार के दिन रात को 10:00 बजे आप की अदालत इस नाम का एक प्रदर्शन दिखाया जाता है, इस प्रदर्शनी के अंदर बहुत सारे फिल्मी दुनिया के हीरो हीरोइन और जो सराहनीय काम किए हैं या जो लोग नेता हैं जैसे कि मोदी या और भी जो बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार हैं वह सब इस प्रदर्शनी में आ चुके हैं |

बहुत ही रोचक और मजेदार किस्से और कहानियां सुनने को मिलती है जो की अनसुनी कहानियां सबको पता नहीं होती है तब हम लोग को आप की अदालत के माध्यम से रजत शर्मा जी के माध्यम से सब लोगों को सब जानकारी आसानी से समझने में और देखने में तुरंत सब कुछ साफ कर साफ हो जाता है इस समाचार चैनल के माध्यम से |

Visit India Tv

दोस्तों इस समाचार चैनल को मैं भी देखता हूं मुझे बहुत ही पसंद है खास करके जो प्रिया का कार्यक्रम है वह मुझे बहुत ही पसंद है और इसी चैनल पर मैं ज्यादातर मेरे प्रिय मजेदार चीजें देखना पसंद भी करता हूं |

2} Republic Bharat

रिपब्लिक भारत दोस्तों यह चैनल है इस नाम से ही मालूम पड़ता है कि स्वतंत्रता स्वतंत्र रूप से जो चीजें देश-विदेश में चल रहे हैं हकीकत में आपको यहां पर देखने को मिलता है यह जो चैनल है पूरा का पूरा सच्चाई बताता है कोई भी चीज बिना किसी से डरे साफ-साफ सच्चाई बता देता है |

Visit >> Republic Bharat News Channel

भारत में इसका उद्घाटन समाचार चैनल का अर्णब गोस्वामी के हाथों हुआ था तिथि 6 मई 2017 में और इतने कम समय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा तेज और सबसे ज्यादा बढ़िया हकीकत और सब कुछ सफाई के साथ में सब कुछ अच्छे से बताते हैं जितना कि मेरे हिसाब से दूसरा न्यूज़ चैनल वाले नहीं बताएंगे यहां पर आपको पूरा लाइव बताया जाता है | इसका जो असली या बड़ा जो ऑफिस है वह मुंबई में स्थित है |

3} NDTV India

एनडीटीवी के अध्यक्ष प्रनॉय लाल रॉय है, एनडीटीवी के प्रबंध संचालक राधिका रॉय हैं एनडीटीवी इंडिया में यानी कि भारत में और विदेश में भी प्रसिद्ध है इस पर आपको हिंदी में और इंग्लिश में जानकारी मिल जाएगी |

Visit >> NDTV India

एनडीटीवी पर देश दुनिया की खबरे और खेल कूद की जानकारिया समय समय पर मिलता रहता है रोज।

4} ABP News

एबीपी न्यूज़ यह समाचार चैनल पर आपको हिंदी मराठी इत्यादि भाषाओ में उपलब्ध है | एबीपी न्यूज़ इसी को हम लोग Star News के नाम से भी जाना जाता है | ABP News संक्षेप में ये Ananda Bazaar Patrika नाम से जाना जाता है|

Visit >> ABP News

एबीपी न्यूज़ यह समाचार चैनल सन १८ फ़रवरी १९९८ में हुआ था | इसमें आपको हर एक भाषा में समाचर सुनने और देखने को मिल जाता है | अवीक सरकार इस समाचार के अध्यक्ष है |

5} Aaj Tak

आज तक समाचार चैनल भारत का सर्वश्रेष्ठ समाचार है। देश दुनिया की १०० बड़ी खबरे देने वाली न्यूज़ चैनल है। यह न्यूज़ चैनल ३१ दिसम्बर २००० सन में उद्घाटन हुआ था | इस का मेन ऑफिस नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है | आज तक पर आपको हर रोज की खोज खबर खेलकूद फिल्मी दुनिया इत्यादि जानकारियां हर दिन हर समय आपको उपलब्ध होती रहती हैं |अरुण पुरी जी इसके अध्यक्ष है अभी आज के समय में |

Visit >> Aaj Tak

मित्रों आपको हमारा आज का यह जानकारी कैसा लगा जरूर हमें कमेंट करके बताइएगा ताकि हम आपके लिए और भी बेहतर तरीके से और बहुत ही बढ़िया जानकारी आपके सामने ला सकें |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.