Paytm First Credit Card Kya Hai

Paytm First Credit Card Kya Hai

आज कल ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ज्यादा चल रहा है और इन्ही दिनों के बीच में एक कंपनी जैसे कि Paytm ये सबको पता तो होगा ही जो की नोट बंदी से पुरे भारत को ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम में बहुत हेल्प किया था। Paytm First Credit Card Kya Hai? आइए जानते हैं।

आज Paytm दुनिया का नंबर १ पेमेंट सिस्टम भी बन गया है, और Paytm ने आज कल के दिनों में एक नया फीचर्स लांच किया है जिसका नाम पेटीम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड रखा है।  ये सुविधा Paytm City Bank के साथ मिलकर दे रहा है यह सुविधा। Paytm First Credit Card Kya Hai आइये जानते है।
कंपनी यह बोल रही है की पेटीम क्रडिट कार्ड के साथ Unlimited Cashback दिया जायेगा साथ में कोई भी अधिक चार्ज नहीं काटा जायेगा।
पेटम क्रेडिट कार्ड सिटी बैंक के साथ मिलकर और Visa नेटवर्क पैर चलेगा।

Paytm_Credit_Card_Kya_hai,Paytm_first_credit_card


What is Paytm First Credit Card (Paytm First Credit Card Kya Hai)
Paytm First Credit Card Kya Hai तो यह एक क्रेडिट कार्ड् है जो की Paytm यूजर के लिए है। पेटीम ने इसे सिटी बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा दे रही है अपने यूजर को। और यह Visa नेटवर्क के साथ काम करेगा। Paytm Credit Card .
Paytm ने सुरुवात के दिनों में उसने सबसे पहले अपना डेबिट कार्ड लांच किया था जोकि सिर्फ भारत में हे चलता था और अब पेटीम ने अपना खुद का क्रेडिट कार्ड लांच किया है जो की पूरी की पूरी दुनिया में चलेगा।

और इसमें कुछ भी अधिक राशि नहीं काटा जायेगा। पेटम कार्ड को आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है अपने मोबाइल और लैपटॉप से, और पेटीम कार्ड के साथ १% का अनलिमिटेड कैशबैक देगा और कोई भी अधिक राशि नहीं कटी जाएगी।
उदाहरण :- No Extra Fee और चार्जेज, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर,Bill Pay इत्यादि।

Paytm Credit Card Ka Use Kaise Kare

पेटीएम क्रेडिट कार्ड दूसरी कंपनियों के जैसा ही है जैसा काम करते हैं वैसा ही काम करेगा। इस कार्ड को घर पर मंगाने के लिए आपको पेटीएम एप्लीकेशन से ही मंगाना होगा। पेटीएम क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद जैसी दूसरी कंपनियां का हम लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं |

वैसे ही इसका भी वैसे ही इस्तेमाल करना है। जो लोग Visa पेटीएम क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आप का भुगतान कर सकते हैं या आप अपने व्यापार बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। Paytm mall

पेटीएम क्रेडिट कार्ड की विशेषतायें एवं फायदे (Features and profit of PayTM Credit Card)

  • क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन हर बार जब शॉपिंग करेंगे कब आपको 1% का कैशबैक हमेशा मिलेगा।
  • पेटीएम क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे उसे आप क़िस्त (EMI) में भर सकते हैं।
  • हर साल पेटीएम क्रेडिट कार्ड का ₹500 भरना पड़ेगा, अगर आप 1 साल में 50000 से ज्यादा का लेनदेन या शॉपिंग करते हैं या खर्चा करते हैं तो आपको ₹500 हर साल नहीं देना पड़ेगा।
  • अगर आप पेटीएम क्रेडिट कार्ड के जरिए 4 महीने के अंदर 10000 का खर्च करते हैं तो आपको पेटीएम की तरफ से ₹10000 का प्रोमो कोड दिया जाएगा।
  • पेटीएम क्रेडिट कार्ड होल्डर लोन लेने के लिए भी अप्लाई कर सकता है।
  • यहां पेटीएम के न्यू क्रेडिट कार्ड के साथ में आप पूरी दुनिया में कहीं पर भी ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन कुछ भी जो आप खर्च करना चाहते हैं वहां पर कर सकते हैं।

 

 

दोस्तों मैं अश्वनी सिंह उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और पसंद आया है तो नीचे कमेंट करके बताइए यह कैसा लगा और अगर आप कुछ और सीखना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके बताइए हम वह भी अच्छे से आपको बताने की कोशिश अवश्य करें .
हमारे इस वेबसाइट को अपना ईमेल आईडी डाल कर के सब्सक्राइब कर दे। ताकि हमारी जो भी नई पोस्ट आए वह सबसे पहले आपको मिले…

This Post Has 16 Comments

  1. Ritesh

    i want to create Paytm account but i have not valid documents to verify. can you please help me out from this.

    1. Ashwani Singh

      Ok You need to Pan Card or Aadhar Card for Verify Paytm

  2. Rakesh T

    Wow you have given very sweet information about Paytm, I have learned a lot from this post, I hope you will continue to share such posts even further, thank u so much.

  3. irshad

    ossaamm informational

  4. TipsReport

    Thank You So Much for this amazing post. i like it.

  5. tanuja

    Thanks for sharing such an informative blog.

  6. Lilly

    good and specious content

  7. Techconnection

    Very very nice and informative post. Thanks for sharing it.

  8. Gyan Tips

    आपने nice आर्टिकल लिखा है पोस्ट करने के लिए thanks, अगर आप को और जानकारी चाइये तो आप हमारे हिंदी के ब्लॉग पर आ सकते है।

  9. Jay Kumar

    Thanks for sharing the great information

  10. Rupesh Kumar

    Great, Thanks you for sharing

  11. Hindihelpful

    Good information.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.