12th Ke Baad Kya Kare – Study or Job

12th Ke Baad Kya Kare – Study or Job

12वीं के बाद क्या करें बहुत सारे स्टूडेंट / विद्यार्थी हैं उनको समझ में नहीं आता है कि 12वीं के बाद काम करें या पढ़ाई करें | 12th Ke Baad Kya Kare – Study or Job तो आज के दिन हम लोग यही सब चीज जानेंगे कि अगर आप पढ़ाई करेंगे तो आप एल के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए या अगर आप काम करना चाहते हैं तो कहां पर काम करना चाहिए |

10th के बाद सब लोग 11th, 12th तक पढ़ लेते हैं लेकिन 12th के बाद करना क्या है यह समझ में नहीं आता है उन लोगों को तो आज हम लोग पूरे विस्तार से जानेंगे कि क्या करना चाहिए 12वीं के बाद |

पढ़ाई करने से आपका और भी ज्यादा भविष्य में अच्छा से अच्छा काम मिलने का मौका मिलता है, जिससे आप को कम से कम 1 साल का पैकेज यानी कि 1 साल का कमाई कम से कम 7 से ₹800000 होता है तो चलिए और भी ज्यादा जानते हैं कि कौन सा पढ़ाई हम लोग को करना चाहिए इसके बाद हम लोग देखेंगे कि कौन सा पढ़ाई करने के बाद में काम करना चाहिए |

12th ke baad kya kare, 12 ke baad kya kare, what after 12th, science, arts, commerce #iLearnTech #Ashwanisingh

Course After 12th with High Salary Packages

8 कोर्स जे बारे में बताऊंगा मैं आप लोगो को आज जो कि आप लोगो को 12th के बाद अच्छा सा काम मिल जायेगा जो की सबसे ज्यादा पेमेंट वाला काम भी जोगा और आसान भी आप लोगो के लिए |

  • Math 2 Courses
  • Biology 2 Courses
  • Arts 2 Courses
  • Commerce 2 Courses

आज इस कोर्स में मालूम पड जायेगा की कौन-सा अच्छा और बढ़िया कोर्स है और कोनसा कोर्स करना चाइये आपको | आप खुद निर्णय ले सके की आपको क्या पढ़ना है, आज के समय में सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्सेस जो की इनमे से ही कोई एक कोर्स आपको भी करना चाहिए निचे अब ध्यान से पढ़े।

  1. Bachelor of Business Administration (BBA)
  2. Company Secretary (CS)
  3. Bachelor of Architecture (BA)
  4. Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  5. Bachelor of Law (LLB)
  6. Chartered Accountant (CA)
  7. Bachelor of Technology (B.Tech)
  8. Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)

आप लोग अगर कामयाब व्यक्ति बनना चाहते है यह आज का जानकरी ध्यान से पढ़ना पूरा पढियेगा ताकि जिसमे आपका मन लगे आप उसमे अच्छे से कामयाब हो सके।

1] Bachelor of Business Administration (BBA)

Art, Science, Commerce ये तीनो क्लास वाले लोग इस कोर्स को कर सकते है। यह कोर्स कम से कम ३ साल का है और अगर आप किसी भी प्रकार के बिज़नेस में मास्टर बनना चाहते है तो MBA – Master of Business Administration होता है कि सिर्फ २ साल का होता है दोस्तों BBA और MBA को मिलकर के 5 साल का यह BBA और MBA का कोर्स होता है बाद आप ग्रेजुएट भी हो जायेंगे और साथ में किसी भी कंपनी में जॉब भी आसानी से मिल जायेगा |

जैसे कि:- Finance Manager, Human Resourse Manager, Marketing Manager, Business Consultant, Information System Manager, Business Administration Resercher & More Lots Of Jobs With High Salary.

2] Company Secretary (CS)

इस कोर्स को Commerce क्लास वाले लोग इस कोर्स को कर सकते है। यह कोर्स ३ चरण का है यानि की ३ साल का कोर्स है यह:-

  • Foundation
  • Excutive
  • Professional

अगर आप ३ साल का कोर्स बढ़िया से और अच्छे नम्बरो से पास होने के बाद बहुत बढ़िया सैलरी वाला जॉब मिलता CS वाले पढाई के बाद। CS का कोर्स पूरा होने के बाद Company Law Corporate Strategy सिक्योरिटी मार्किट और भी बड़े आर्गेनाइजेशन में काम करते है |

कॉर्पोरेट वर्ड में लॉ का काम देखना चाहते है तो और बड़ी कोम्पन्यो में काम करना चहिते है तो CS का कोर्स आपके लिए अच्छा हो सकता है।

3] Bachelor of Architecture (BA)

यह कोर्स ५ साल का होता है और इस कोर्स में कुल १० सेमेस्टर होता है। यानि की हर एक सेमेस्टर ६ महीने का होता है। यह कोर्स Mathematics वाले कर सकते है योग्यता कम से कम ५०% तक का होना चाहिए, गवर्नमेंट के बहुत सारे एग्जाम कराये जाते है जिसमे से एक JEE Mains exam दे सकते है।

4] Bachelor of Dental Surgery (BDS)

12 के बाद मेडिकल वालो के लिए यानि की बायोलॉजी वालो के लिए है और यह कोर्स साइंस वालो के लिए BDS यह एक अच्छा कोर्स माना जाता है। आप BDS करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं |

यह ५ साल का कोर्स होता है जिसमे से ४ साल एकेडेमिक में होता है और एक साल का इंटर्नशिप करना होता है। आप १२थ में बायोलॉजी के स्टूडेंट होने चाहिए और साथ ही में आपके ५०% मार्क्स होना चाहिए, तभी आप BDS का कोर्स कर सकते है।

आपको बड्स करने के लिए आप Interence का एग्जाम क्रैक करना पड़ता है और इसमें NEET का एग्जाम क्रैक करना पड़ता है | BDS Complete के बाद आप डेंटल डॉक्टर यानि की डेंटिस्ट बनके काम कर सकते है। BDS Course के लिए आज कल सभी विद्यार्थियों में बहुत उत्साह है, इसीलिए ये कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है |

5] Bachelor of Law (LLB)

अगर अब बात करे ललब का तो आप लॉ के Filed में काम करना चाहते है तो LLB आपके लिए ये एक अच्छा कोर्स और आप इसे कर सकते है।

एलएलबी का कोर्स 3 साल का होता है लेकिन अगर आप अंडर ग्रेजुएट पेडिग्री लेते हैं तो आप B.SC LLB, BAA LLB, B.COM LLB अगर आप यह कोर्स करते हैं तो आपको 5 साल का या कोर्स होता है |

जिसमें 3 साल तो आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होता है और और 2 साल का आपका इसमें एलएलबी का कोर्स होता है ऐसे कुल मिलाकर के 5 साल होता है |

जब आप LLB Complete कर लेंगे तब आप अगर LLB मे आप मास्टर डिग्री भी कर सकते है और इसके बाद आप PHD भी कर सकते है। आपको admision के लिए CLAT का एग्जाम क्रैक करना होता है CLAT का मतलब यह है कि CLAT – Common Law Admission Test होता है।

आर्ट्स के स्टूडेंट के लिए एलएलबी यह एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है तो मेरे हिसाब से आपको भी इसमें से जो लोग Arts के स्टूडेंट को करना चाहिए |

6] Chartered Accountant (CA)

दोस्त अगर आपने कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो आपके लिए CA यानी कि Chartered Accountant यह बहुत ही बढ़िया करियर ऑप्शन है12th के बाद, यह खोज 5 साल का माना गया है जिसमें से आपको 3 स्टेज में डिवाइड किया गया है:-

  • CPT – Common Proficiency Test
  • IPCC LEVEL
  • Final Course

यह ऊपर दिखाए गए 3-stage आपको पूरा कंप्लीट करना पड़ता है, CA का कोर्स पूरा करने के बाद आप चार्टेड अकाउंटेंट बन जाते है उसके बाद आप Finance Advisor, Manager, Director और Financial Controller के रूप में काम कर सकते है। इसमें आप कारपोरेट वार्ड में भी काम करते हैं, और आप इसके जरिए और कंपनी में काम कर सकते हैं इसके लिए आप अच्छा सा बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |

7] Bachelor of Technology (B.Tech)

Bachelor of Technology इस कोर्स को जो मैथमेटिक्स यानी कि मैथ जिनका अच्छा है 12th के बाद वह लोग इस कोर्स को कर सकते हैं जिनका Math अच्छा है, अगर आपका मैथमेटिक्स में 12th कंप्लीट है तो आप इस कोर्स को आराम से कर सकते हैं |

4 ईयर का कोर्स होता है, जिसमे आपको ८ सेमेस्टर होता है | B.Tech में गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको B.Tech में आपको JEE Main और JEE Advance का कोर्स को क्रैक करना होता है। अगर आप IIT से B.Tech करते हैं तो आपको जी एडवांस का कोर्स क्रैक करना होता है |

B.Tech कंप्लीट करने के बाद आप गवर्नमेंट सेक्टर में या प्राइवेट सेक्टर में काम करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं या तो आप कर सकते हैं की दोनों जगह पर आपको Opportunity मिल जाती है काम करने की |

इसमें आपको कई सारे स्ट्रीम होती है, Civil Engineering, Computer Science, Mechanical Engineering और आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आप किसी भी स्ट्रीम में काम कर सकते है। इसमें में भी आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है।

8] Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)

MBBS – Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery यह कोर्स केवल बायोलॉजी वाले स्टूडेंट कर सकते हैं अगर आपका 12th में बायोलॉजी हुआ है तो यह कोर्स आपके लिए है, बेहतर माना जाता है |

MBBS पूरा करने के बाद आप अपने नाम के आगे Dr. यह शब्द को लगा सकते है और आप Doctor भी बन जाते है। यह कोर्स 5.5 साल का होता है लेकिन 4.5 साल का Acedemic का होता है, और इसमें से १ साल का internship Manditory होता है |

AIIMS इस कॉलेज से अगर आप MBBS करना कहते है तो उसके लिए आपको AIIMS Entrance Exam को क्रैक करना होगा। अगर आप दूसरे मेडिकल कॉलेजेस में एडमिशन लेना चाहते है MBBS के लिए तो आपको NEET Exam क्रैक करना पड़ता है |

जब आप MBBS का कोर्स कम्पलीट कर लेंगे तब आप तब आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में आसानी से काम कर सकते हैं वह भी बड़े लेवल पर | एमबीबीएस के जरिए आप किसी भी बड़े ऑर्गेनाइजेशन या बड़ी कंपनी में भी काम कर सकते हैं |

इसके बाद आपको अच्छा खासा सैलरी पैकेज भी दिया जाता है जो कि आपके लिए बहुत ही बढ़िया और अच्छा होता है, इसीलिए यह MBBS कोर्स भी आपके लिए बहुत ही बढ़िया हो सकता है अगर आप एमबीबीएस करते हैं तो और यह मेरे हिसाब से भी बढ़िया है |

यह भी पढ़े:-

दोस्तों आज हम लोग ने देखा कि आप कौन से कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं जिसमें हम लोग ने Mathmatics, Biology, Arts और Commerce यह चार कोर्स जो कि मैंने पूरा अच्छे से आपको समझाया है |

12th Ke Baad Kya Kare – Study or Job तो उम्मीद करता हूं आपको हमारा आज जानकारी बहुत पसंद आया होगा और पसंद आया है तो अपने दोस्त के साथ में जरूर शेयर करें और आप अपना एक्सपीरियंस जरूर शेयर करें नीचे कमेंट करके

This Post Has 14 Comments

  1. Ashish kumar

    Great post i must say and thanks for the information.I appreciate your post and look forward to more.

  2. ILS9 Aviation Inc.

    ILS9 Aviation is the best pilot training institute that offers training to candidates who are interested in flying a plane. If you are located in India and want to make a Career In Pilot After 12th class, then you should contact us immediately.

  3. Shikha Chudhary

    Really Informative Post. I must appreciate it. Thank You for Providing such a Valuable Content.

  4. Kings FMGE

    nice and informative blog

  5. Mahi

    very helpful article for students, we have a website for your career guidance.

    1. Ashwani Singh

      Keep Reading & share this article with 12th Students…

  6. Megha

    Nice and Useful information Thanks for sharing this information.

  7. Lakshyaiasacademy

    Lakshya IAS Academy is a well-known Institute and the preparing candidates for the Civil Services Examination. It is one of the known IAS coaching centers in Mumbai, which is known for offering high-quality guidance to aspirants.

  8. Perfect Tutor

    This is such a good article to help students who are confused about their career and thinking about their courses or job.

  9. Manpreet Sidhu

    very informative !!!!!! Thanks for the sharing.

  10. Saurabh Bansal

    Really helpful thanks!

  11. param1mumbai

    Prithvi Academy is a known training center and the Best MPSC Coaching in Kalyan preparing candidates for the Civil Services Exams. It is one of the known MPSC coaching classes in Kalyan, which is known for offering quality guidance to its students.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.