MYn app kya hai or Account kaise banaye #myn
मेरे प्रिय सभी आज बताऊंगा की Myn App क्या है और इसके अंदर कैसे आप लोग अपना अकाउंट बना सकते हैं, मैं आप लोगों को बहुत ही आसानी से और आसान तरीके से बताने की कोशिश करूंगा और उम्मीद करुंगा कि आप लोगों को सब कुछ समझ में आ जाए और आप लोगों को दूसरा वीडियो देखने की जरूरत ना पड़े कि Myn App क्या है कैसे Account बना सकते हैं आज के दिन जानकारी को पूरा ध्यान से पढ़ें और अच्छे से समझे।
मेरा नाम Ashwani Singh है और मैं एक Blogger भी हूँ, प्रिय मित्रो मेरी खुद की एक Job Website भी है और यह मेरी कंपनी है आपसे मुझे बहुत-बहुत उम्मीद है कि आप मुझे सपोर्ट करेंगे और आज आपको MYn App के बारे में सब डिटेल में अच्छे से बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते है और जानते है Myn App के बारे में।
यह भी पढ़े:- 21 Ways to Earn Money Online
MYn app kya hai? / What is Myn App?
MYn App के अंदर आप लोग Chat, Video Watch कर सकते हैं, Shop कर सकते हैं और Share कर सकते हैं Work कर सकते हैं साथ में आप लोग इसमें अपना खुद का Group बना सकते हैं Video Conferencing कर सकते हैं और बीच में आप लोग बहुत सारी चीजें कर सकते हैं जैसे कि आप लोग Earning भी कर सकते हैं आने वाले दिनों में और अर्निंग कैसे होगी वह सब मैं आप लोगों को आने वाले न्यू आर्टिकल में जरूर बताऊंगा, जो लोग पैसे कमाना चाहते हैं Myn Application के जरिए। हमेशा हमसे जुड़े रहे और हमारी Blog Website का नाम हमेशा याद रखिएगा।
MYn App Kaise Download Kare? / How to download myn app?
Myn App Download करना बहुत आसान है आप लोग इस ऐप की Official website से या आप लोग PlayStore पर आसानी से mynapp सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप लोग Install कर लेना उसके बाद अब आगे जानिए कि क्या करना है और कैसे करना है और मैंने नीचे Website का और Application का लिंक नीचे दिया है आप लोग उस पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट आप लोग सीधा उस वेबसाइट पर और प्लेस्टोर पर जहां पर वो ऐप है वहां पर पहुंच जाएंगे और डाउनलोड कर पाएंगे।
How to Create Account on MYn App me Account Kaise Banaye
दोस्तों इस ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है और मैं आप लोगों को सारे स्टेप बताता हूं कि आप लोग अकाउंट कैसे बना सकते हैं सिर्फ मेरे स्टेप आप लोग फॉलो करिए और आप लोगों का अकाउंट बन करके तैयार हो जाएगा।
- App Download kare or Singup Button पर क्लिक करे।
- अपना Name और Last Name (Surname) सही सही लिखे और Continue करे।
- अब आपको अपना एक Selfie लेनी होगी उसी समय।
- उसके बाद आपको एक Unique कोड मिल जाएगा।
अब आपका अकाउंट बन चुका है, क्योंकि अब आपको आपका MYn App का Unique Code मिल चूका है। Myn Id से ही आप Account में Login कर सकते है, आपको किसी भी प्रकार का Code और Password की जरुरत नहीं है। Myn Id के जरिये ही आप लोग Login कर सकते है अपने अकाउंट में।
जो चीजें मैंने ऊपर बताया शायद कुछ लोगों को समझ में अब भी नहीं आया होगा लेकिन घबराने की बात नहीं है जिन लोगों को समझ में नहीं आया है मैं उन लोगों को अब अपने ही एक वीडियो के जरिए बताता हूँ। इस एप्लीकेशन के बारे में कि ये क्या है और साथ में यह भी बताऊंगा कि आप लोग कैसे अपना इस ऐप के अंदर अपना अकाउंट बना सकते हैं तो नीचे वीडियो को ध्यान से देखिएगा जो नीचे दिया गया है।
अब मैं आपसे उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को सब कुछ समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है कुछ पूछना चाहते हो तो आप मुझे नीचे कमेंट करके जरुर पूछे। मैं आपकी मदत जरूर करूँगा।
यह भी पढ़े:-
bhai bhot achi information di hai apne thank you brother