Du Screen Recorder Apk

Best Free Online Screen Recorder

Du Screen Recorder Apk तो दोस्तों क्या आप भी अपने Android Phone की screen को recorder करना चाहते हैं। अगर हाँ तो ये article आप ही के लिए है क्योंकि आज के इस article में हम आपको बताएंगे एक free screen recording app के बारे में।वैसे तो आज-कल Smartphones में screen-recording option आता है। लेकिन कुछ smartphones में आज भी screen-recording का option नहीं होता है और इसलिए आज इस article में हम आपको DU Screen Recorder app के बारे में बताएँगे।

du screen recorder apk, du screen recorder app #earnlearnduniya

DU Screen Recorder क्या है?

App का नाम DU Screen Recorder
App का Size 5.2MB
Installs 100,000+
Minimum Android Version Required 4.1 and Up
Offered By DU Apps Studio


जैसे की नाम से ही पता चल रहा है कि DU Screen Recorder एक Super Screen Recorder app है जिसकी मदद से आसानी से phone की screen को record किया जा सकता है। DU Screen Recorder app China का है।

इस app में आप FHD resolution (1080p) में 60FPS (frames per second) में screen recording कर सकते हैं और इसमें कुछ और भी अच्छे features हैं जैसे अगर आप screen recording के साथ front camera से अपनी video भी record करना चाहते हैं तो आप वो भी इस app से कर सकते हैं।

इसमें आप Screen touches को भी enable कर सकते हैं। जैसे की नाम से पता चल रहा है की वो touches जो screen पर किये जाएंगे। ये feature इसलिए काम का है क्योंकि अगर आप screen recording में कोई trick बता रहे हैं तो screen touches के through आपकी audience को वो चीज़ अच्छी तरह से समझ में आ जाएगी।

DU Screen Recorder को Download कैसे करें?

DU Screen Recorder को download करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें:

  1. सबसे पहले आपको अपने phone में Play Store को open करना है।
  2. उसके बाद आपको Play Store में DU Screen Recorder को search करना है।
  3. अब आपको उस DU Screen Recorder पर click करना है जिसका publisher DU Apps Studio है।
  4. App पर click करने के बाद आपको Install के button पर click करना है।
  5. Install पर click करते ही app download होना शुरू हो जाएगा।

DU Screen Recorder App को Use कैसे करें?

App download होने के बाद आपको app को open करना है उसके बाद आपको app को open करना है। App open होते ही आपको app के features बताये जाएंगे जिन्हें आपको skip कर देना है। उसके बाद आपको Start के button पर click करना है और फिर app आपसे कुछ permissions मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है।

Start पर click करने के बाद आपको अपनी screen पर 3 options दिखेंगे (Video, Image और Settings) उन 3 options में से आपको Settings के button पर click करना है। Settings में से आप अपनी video recording video settings कर सकते हैं। Settings में से आप अपने video की quality को select करके set कर सकते हैं। Settings में से ही आप अपनी video recording की सारी setting कर सकते हैं।

DU Screen Recording App किस-किस platform पर मौजूद है?

DU Screen recording app Android और iOS दोनों ही platforms पर मौजूद है। और इस app को iOS और Android दोनों ही platforms के users use कर सकते हैं।

क्या DU Screen Recording App सुरक्षित है?

हाँ, DU Screen Recording App safe है। क्योंकि ये app Play Store और App Store दोनों पर ही मौजूद है। और इन stores केवल वो ही apps मौजूद होते हैं जो की users के लिए सुरक्षित होते हैं।

DU Screen Recorder App किस देश का है और किसने बनाया है?

DU Screen Recorder China का है। और इस app को Baidu Inc. ने बनाया है। Baidu China की एक leading Chinese language Internet search provider है।

इस App को कौन-कौन इस्तेमाल कर सकता हैं?

इस app को YouTuber, Gamer और कोई भी वो इंसान जो अपने phone की screen recording करना चाहता है वो इस्तेमाल कर सकता है। Du Screen Recorder Apk.

DU Screen Recorder App सिर्फ Screen को ही record नहीं करता है बल्कि इस app की मदद से Live Streaming भी की जा सकती है। तो Gamers जो की live stream करते हैं वो इस app का use live stream करने के लिए कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों ये था article DU Screen Recorder App पर। इस app की मदद से आप free में screen recording कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं की आपको ये article पसंद आया होगा और अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। इस अच्छी सी जानकारी को आप लोगों तक पहुंचाने में Sikho Hindi Me के जरिये आप तक पहुंचाया गया हैं। 

अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप निचे comment कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

Best News App in India
5 Best Online Jobs From Home
7 Best Mobile Payment Apps

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.